Location/place: E-85,RAM NAGAR VISTAR,SODALA,JAIPUR
Name of company/service: DEPARTMENT OF POST
सेवा में,
श्रीमान मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल ,
भारतीय डाक विभाग,
जी.पी.ओ.जयपुर
विषय :- स्पीड पोस्ट सेवा के सम्बन्ध में सेवा दोष की शिकायत
मान्यवर महोदय,
सादर अभिवादन,
मैं आपका ध्यान स्पीड पोस्ट सेवा की खामियों कि और दिलाना चाहता हूँ I जो कि इस प्रकार है:-
मैंने कुछ सामान जिसका वजन 3438 ग्राम था स्पीड पोस्ट की रसीद संख्या
ER 0925060391N दिनांक 14/11/2011 के द्वारा निम्नलिखित पते पर भेजा था
” RAHISH KHAN,V-PEERAGARHI,TAPPA BILOCHPUR,PIN 121107 मेरा उक्त सामान आज दिन तक गंतव्य स्थान तक नहीं पहुंचा है I जब मैंने इसकी लिखित में शिकायत दर्ज करवाई जिसका नंबर है
111054-06465 तो मुझे DEPUTY MANAGER SPEED POST CENTRE,JAIPUR GPO द्वारा पत्र क्रमांक 111054-06465 दिनांक 11/01/2012 द्वारा सूचित किया गया है कि आपकी शिकायत का निवारण कर दिया गया है और एक रिमार्क लिख कर भेजा है
” DELIVERED IN BO LIKHLON DATED 19/11/2011″ जबकि मेरे मित्र को आज दिन तक भेजा गया सामान नहीं मिला है पहले तो मुझे मौखिक आश्वासन देते रहे कि कार्यवाही चल रही है, इसलिए मैं चुपचाप
बैठा रहा परन्तु न तो मेरा सामान ही मिला और न ही संतोषजनक जवाब तो मुझे मजबूर होकर अपनी व्यथा आपको लिखनी पड़ रही है Iमेरा आपसे विनम्र निवेदन है कि कृपया इस दिशा में सम्बंधित अधिकारी /कर्मचारी को आवश्यक दिशा निर्देश जारी करें और मेरी वाजिब समस्या का समाधान करवाने की कृपा कीजिये ताकि भारतीय डाक सेवा से
मेरा विश्वास नहीं उठे I मुझे आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है कि श्रीमान मेरी इस समस्या का समाधान करवाने कि कृपा करेंगे I
प्रार्थी
जय सिंह बनाफल
इ -85,राम नगर विस्तार,
सोडाला,जयपुर 302019
Leave a Reply