HDFC LIFE INCORANCE में गुमराह करना।

Location/place: गली न 8,संजय कॉलोनी सफियाबाद रोड नरेला 110040

Name of company/service: HDFC बिमा कंपनी

श्री मान जी ,
मैंने अपनी बीमा पालिसी (HDFC)बैंक नरेला शाखा से 14/03/2012 को करवाई थी।जिसका न 1.15007275 पैसे 100000 लाख (एक लाख)न 2.15006498 पैसे 100000 लाख (एक लाख )लेकिन मेरी पालिसी मुझे 3(THREE)महीने बाद मिली।जब मैंने उसकी CONDATION पढ़ी तो उसमे साफ -2 शब्दों में लिखा था की अगर किसी कारण से आप को पालिसी वापिस करनी है।तो पालिसी मिलने के एक महीने के अन्दर वापिस की कैंसिल (ख़त्म )करवाने की
(APLICATION)डाल सकते है।मैंने बैंक के कर्मचारी से सम्पर्क किया तो उसने मुझे कई दिन तक गलत जानकारी देता रहा मुझे इस पालिसी के विषय में कोई जानकारी नहीं थी।लेकिन मैंने 30दिन के अन्दर कैंसल की (APLICATION)लिखित रूप में रोहिणी दिल्ली की बीमा साखा में डाल दी।जिसकी मेरे पास डुप्लीकेट कॉपी है और उनहोने आज तक मेरे पैसे वापिस नहीं करे और कोई लिखित जवाब नहीं दिया मै बार -2 बैंक साखा में कार्यरत कर्मचारी से सम्पर्क करता रहा की मेरे पैसे वापिस्क्ब मिलेगे तो उनका कोई संतोष जनक जवाब नहीं होता था।श्री मान अब मेरे पास बैंक साखा से कई बार फ़ोन आ चुके है की आप का पालिसी का पैसे देने का टाइम हो चूका है आप अपना दो लाख रुपया भर दो श्री मान मै इतने पैसे नही दे सकता और मै अपना पहले वाला पैसा वापिस लेना चाहता हु।श्री मान मुझे शक है की बैंक मेरे साथ धोखा कर रहा है।मुझे बिमा कर्मचारी ने बताया था की आप को ये पैसे सिर्फ एक बार भरने है।लेकिन मुझे पालिसी मिलने के बाद उसकी सर्त के बारे मालूम चला तो मैंने लिखित रूप में पालिसी कैंसिल(ख़तम)करने की अपील कर दी।क्योकि मुझे पालिसी तीन महीने बाद मिली थी इसके बीच कुछ भी दुर्घटना मेरे साथ घट सकती थी एक कारन ये भी था पालिसी वापिस करने का।
धन्यवाद
नरेन्द्र सिंह
गली न 8 संजय कॉलोनी
सफियाबाद रोड नरेला
मोबाइल न 9899903730,
पालिसी न 1.15007275
2.15006498


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *