BIG HARASSMENT BY RELIANCE COMMUNICATION

Location/place: H.NO.2727,ST.NO.3,NEW JANTA NAGAR,LUDHIANA LANDLINE 0161-5022897

Name of company/service: DUTT ASTRO VISION (ASTROLOGER)

BIG HARASSMENT BY RELIANCE COMMUNICATION

BEST QUALITY OF SERVICES AWARD 2012 का राग अलापने वाली RELIANCE COMMUNICATION का प्रजातंत्र भारत में मेरे अधिकारों का हनन
रातो रात पिछले 6 से अधिक सालो से चल रहा मेरा प्री पेड CDMA नंबर 9356129958 पोस्ट पेड में तब्दील कर के किसी और के नाम कर दिया गया जबकि मैंने ऐसा कोई निवेदन नहीं किया था :
CUSTOMER केयर वाले कह रहे है कुछ नहीं हो सकता ये नंबर आपका नहीं सरासर गुंडागर्दी।
मेरा नंबर बंद कर दिया गया है COMPLAINT नंबर 188421347 दिनांक 30 -9 -2012 पर अब तक कोई कार्यवाई नहीं।

मेरी मदद करे, मुझे इन्साफ चाहिए

1. मेरा नाम प्रकाश दत्त, निवासी LUDHIANA (PUNJAB)
2 . RELIANCE CDMA MOBILE नंबर 9356129958 (PUNJAB ) LUDHIANA जो प्री पेड़ है, मै पिछले तक़रीबन ६ से अधिक वर्षो से USE कर रहा हूँ
3 . 29-09-2012 रात्रि 11.08 पर RELIANCE की तरफ से मुझे एक sms आया “आपका नंबर आपकी request के अनुसार पोस्ट पेड़ में तब्दील कर दिया गया है”
4 . मैंने कस्टमर केयर में DATE 29-09-2012 रात्रि 11.08 से रात्रि 1.48 तक माथा पाची की और उनको बताया ” मैंने ऐसी कोई request नहीं की मुझे नहीं करवाना पोस्ट पेड़ में”
5 . reliance की तरफ से धमाका किया गया क़ि ये नंबर आपका नहीं ये नंबर तो PYRAMID BUILDER पंचकुला का है
6. CUSTOMER CARE WALO KA मुझसे बात करने से भी इंकार
(आप चाहे तो गूगल के सर्च INGINE में मात्र 9356129958 डालकर सर्च करे आपको पता चल जायेगा ये नंबर किसका है मेरा PARKASH DUTT (DUTT ASTRO VISION,LUDHIANA ) का या PYRAMID बिल्डर का )
7 30-09-2012 को बहुत मिन्नत करने पर मेरी कस्टमर केयर वालो ने COMPLAINT लिखी
8. 30-10-2012 को जब मैंने पुनः कस्टमर केयर पर COMPLAINT नंबर 188421347 दिनांक 30 -9 -2012 का STATUS पूछा तो जवाब था कुछ नहीं हो सकता ये नंबर swipe हो चूका है
ये क्या गुंडा गर्दी है मै अपना नंबर क्यों छोड़ दूँ कैसे रातो रात ये किसी और के नाम पर कर दिया गया कोई कानून है या नहीं, मुझे मेरा नंबर वापिस चाहिए
मैंने pyramid builder पंचकुला का address गूगल सर्च से लेकर बात की उनके मालिक ने कहा “आप एक्शन लो reliance का fault है। हमने कोई reliance को इस नंबर के सम्बन्ध में प्री पेड से पोस्ट पेड में करने के लिए आवेदन नहीं किया था और हम करे भी क्यों जब ये हमारा नंबर ही नहीं है
RELIANCE CUSTOMER CARE वाले मुझे बड़े ही अटपटे सुझाव दे रहे है। वो कह रहे है कि आप वेब वर्ल्ड के खिलाफ थाने में CMPLAINT लिखवाओ। मैंने कहा कि आप बताओ किस वेब वर्ल्ड से मेरे नंबर को प्री पेड़ से पोस्ट पेड़ करने के REQUEST आई थी तो CUSTOMER केयर वालो के दो जवाब है कि हमें नहीं पता या हम आपको नहीं बता सकते । मै किसके खिलाफ शिकायत लिखवाऊ और RELIANCE खुद क्यों नहीं जाँच करता कि ये गलती कैसे हुई

PRE पेड़ से पोस्ट पेड़ करने के लिए VOTER ID और कुछ FEE जमा करवानी पड़ती है ये कहना है RELIANCE CUSTOMER केयर वालो का तो फिर वो यह क्यों कह रहे है कि हमारे पास कोई रिकॉर्ड नहीं है वो खुद क्यों नहीं देख लेते कि ये गलती कैसे हुई। मेरा नंबर (9356129958)पहले प्री पेड़ से पोस्ट पेड़ में कर दिया गया और अब वो बंद आ रहा है। सिम मेरे पास है। क्या घपले बाजी है।

मुझे इन्साफ चाहिए 9356129958 मेरा प्रे पेड नंबर है पिछले 6 से अधिक वर्षो से कितनी बार वोटर ID SUBMIT की

मैंने जो कुछ भी बताया है इसमें एक एक लफ्ज सच है अगर कुछ भी छिपाया गया हो या मेरी तरफ से गलत बयान किया गया हो तो मै भारतीय कानून के अनुसार उसका दंड भोगने के लिए तैयार हूँ।
मुझे इन्साफ चाहिए|

PARKASH DUTT
DUTT ASTRO VISION,
LUDHIANA
CONTACT NUMBER 0161-5022897
EMAIL [email protected]


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *