Location/place: VIL.POST. NAIKIN. DISTT. SIDHI (M.P)

Name of company/service: EDUCATION DEPP.

पूर्व पी;जी; नं; जिसमें शिकायत दर्ज है 179370 एवं 179770 किन्‍तु आज दिनाक तक कोई कार्यवाही नही ा

महोदय,

निवेदन है कि प्रार्थी शिक्षक के पद सें शा,कन्‍या, हाई स्‍कूल बघवार सें माह नवम्‍बर 2011 में सेवा निब़त हो चुका हैा यह कि प्रार्थी का पेशन प्रकरण तैयार कर प्रतिमाह मिलने वाली पेशन की राशि विगत 06 माह सें मेरे खाता क्रमांक 3231000100086460 पंजाब नेशल बैक रायखोर रामपुर नैकिन जिला सीधी में कोषालय अधिकारी सीधी द्वारा भेजी जा रही हैा भेजी गई राशि की श्ल्‍प भी सम्‍पर्क करने पर विभाग द्वारा मुझें उपलव्‍ध कराई गई हैा किन्‍तु लम्‍बे अन्‍तराल के बाद भी मेरी पेशन का भुगतान संबंधित बैक शाखा द्वारा आज दिनंाक तक नही किया गया ा तदसंबंध में मै लगभग 50 बार बैक शाखा तथा कोषालय कार्यालय सीधी में चक्‍क्कर लगा चुका हूॅ कोषालय द्वारा बैक भेजा जाता है तथा बैक द्वारा कोषालय फिर भी बैक्‍ शाखा द्वारा स्‍वेच्‍छाचारिता कर मेरी पेशन राशि का भुगतान आज दिनंाक तक न तो मेरे खाते में जमा की गइर् और न ही भुगतान किया गयाा जबभी बैक्‍ शाखा में सम्‍पर्क किया बैक शाखा द्वारा अनावश्‍यक एवं अनरगल बाते कर मुझें पेशन का भुगतान कोई न कोई बहान कर नही किया जा रहा हैा यह के प्रार्थी ह़दयधात का मरीज है जिसका आपरेशन तत्‍काल कराया जाना है किन्‍तु पैसे के अभाव में मेरा ईलाज नही हो पा रहा हैा
अत- माननीय महोदय से निवेदन है कि पंजाब नेशल बैक शाखा रायखोर रामपुर नैकिन जिला सीधी सें मेरी पेशन का तत्‍काल भुगतान कराये जाने की क़पा हो तथा आज दिनंाक तक हुये विलम्‍ब हेमु दोषी अधिकारी / कर्मचारी के विरूद्व कार्यवाही करते हुयें मेरे हुयें आर्थिक अनुकशान की भरपाई कराये जाने की क़पा होा, ताकि भविष्‍य में किसी पेशनर्स साथी के ऐसा वर्ताव न होने पायें


Comments

One response to “TEACHER”

  1.  Avatar
    Anonymous

    No

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *