Location/place: gwalior,m.p.

Name of company/service: airtel

मेरे पास एयरटेल का ब्राडबैंड कनेक्शन है.इसका नंबर है०७५१ -4074674 ,गत १८ जून को मुझे 892 का बिल मिला जो मैंने तत्काल चैक के जरिये अदा कर diyaa20 .06 .2012 को मिले इस बिल के बाद mujhse24 .06 .12 को दोबारा 225 रूपये की मांग की गयी,अब मुझे 19 .07 .21 को पुन:1343 रूपये का बिल भेजा गया है. कम्पनी मुझसे जबरन 225 रूपये अतिरिक्त क्यों लेना चाहती है?कम्पनी की और से मुझे अभद्र भाषा में काल्स आ रहे हैं.कृपा कर बताये की मई ऐसी स्थिति में क्या पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराऊँ या फिर उपभोक्ता फोरम की शरण लूं?
भवदीय
राकेश शर्मा


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *