मानसिक उत्पीड़न एवं आर्थिक क्षतिपूर्ती

सेवा में
श्रीमान न्यायधीश महोदय
जिला उप्भोक्ता फोरम
बस्ती
श्रीमान
मैने मई 2014 में ShreeDevwheels Pvt.Ltd.Gonda से एक Tata indigo ecs top model car खरिदी जो की 21November 2015 को मेरी sister के यहाँ (जो कि सिद्धारथनगर ) जाते समय खराब हो गयी मैने वहाँ से अधिकृत विक्रेता से contact किया तो बताया गया कि इंजिन सीज़ हो गया उसे भेज दिजिये सही हो जायेगा मैने व्यवस्था करके भेजा एक माह बीत जाने के पश्चात 11जनवरी 2016 को मुझे कार दिया गया और 17,500 रुपये भी लिया गया जबकि मई 2016 तक गारँटी पिरियड है और कोई रिसिविंग भी नही दिया गया उसके पश्चात मै वहाँ से बस्ती आ रहा था कि विक्रम्जोत पहुंच्ते-2 पुन: इंजिन बंद हो गया पुन: मैने कंपनी के tollfree पर काल करके फैज़ाबाद से toing van बुलाकर कार फैज़ाबाद भेज दिया और मै बस्ती दूसरा साधन मन्गकर बस्ती पाहुंचा चुंकिरात्री के 11:30 हो रहे थे और मेरे साथ फैमिली थी .
श्रीमान
पुन: 12जनवरी को जब मैं फैज़ाबाद के Dealer के पास contact किया तब वहाँ से बताया गया कि pistan गल गया है मैने पुन: Gonda फ़ोन किया तब कहा गया कि ठीक है मैं वहाँ से बुला लेता हूँ और तब से अभी तक इंजिन ही लग रहा है .
अत: श्रीमान जी से निवेदन है कि अब मुझे नयी कार और इधर जो मैने कार की किश्त पिछले 3 महीने से बगैर कार इस्तेमाल किये दे रहा हूँ .
महोदय
मुझसे पुन: रे 7000.00 का बिल भेज्कर माँगा


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *