पैसे लेकर सामान नहीं देना चाहती है (बाटा कंपनी )

Location/place: Ahmedabad, gujarat

Name of company/service: Bata India Ltd.

हमने दिनांक 27/12/2012 को बाटा इंडिया लिमिटेड से आन लायन खरीददारी की जिसका आर्डर नंबर 10099248 व् 10099259 है, कंपनी ने पैसे भी ले लिए परन्तु अभी तक मुझे सामान नहीं दिया जा रहा है/ मैंने इनके कार्यालय में अनेको बार संपर्क करने के बावजूद कोई भी कर्मचारी सही उत्तर नहीं दे रहा है/ बार बार मुझे टरकाया जा रहां है मुझे प्रतीत होता है की उक्त कंपनी पैसे लेकर सामान नहीं देना चाहती है/ आपसे अनुरोध है की मुझे मेरे पैसे ब्याज सहित दिलाने के साथ साथ कंपनी के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करे/ इसके पूर्व भी मैंने इस कंपनी के विरुद्ध शिकायत कर रखी है परन्तु कोई कार्यवाही नहीं हुयी, उस बार भी मेरा पैसा बहुत दिनों बाद वापस किया था/
मै प्रतिदिन लगातार उक्त कंपनी से संपर्क कर रहा हूँ, परन्तु किसी भी प्रकार की मदत कर रहे है/
आपसे अनुरोध है क़ि हमें हमारा सामान जिसके पैसे उक्त कंपनी ने अडवांस लिए है, अविलम्ब दिलाने के साथ साथ कंपनी पर कार्यवाही करे जिससे अन्य लोगो को समय से सामान मिल सके/


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *