श्रीमान जी ,
मेरा नाम हरप्रीत कुमार है और में मकान नम्बर 1605 , मोहल्ला रहमान पुर , तहसील नकोदर , जिला जालंधर , पंजाब , इंडिया का रहने वाला हु। में एक दुकानदार की शिकायत करना चाहता हु। जोकि कंपनी के प्रोडक्ट्स दोगुना रेट में बेच रहा है ! लोग दोगुना ज्यादा रेट होने की वजह से कंपनी के प्रोडक्ट्स नहीं खरीद रहे है ! मेने आज आपकी कंपनी की NOVINO पेंसिल बैटरी खरीदी जिसकी कीमत 5 रुपये है सभी कर सहित पर दुकानदार उसे 10 रुपये पर पीस बेच रहा है ! उसने मुझे 20 रुपये की दो NOVINO पेन्सिल बैटरी दी ( रिमोट में यूज़ करने वाली ) ! कृपया ऐसे दुकानदारो के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे जो लोगों को ठग्ग रहे है !!
धन्यवाद
हरप्रीत कुमार
+91 -98886 -56519
Leave a Reply