Location/place: Raipur
Name of company/service: Reliance Life Insurance
रिलायंस लाईफ इंश्योरेंस कंपनी द्वारा गलत कमेंट कर मुझसे चार पालिसी लिया गया है ये कहकर कि बोनस मिलेगा।
1. पालिसी नंबर 50087798 रूपये 15000/-
2. पालिसी नंबर 50214623 रूपये 20000/-
3. पालिसी नंबर 50249951 रूपये 25000/-
4. पालिसी नंबर 50394615 रूपये 20000/-
उक्त पालिसी के संबंध में कंपनी से बात करने पर बोलते हैं कि पुरा पैसा पांच साल तक पटाओगे तो मिलेगा नहीं तो सारा पैसा डूब जायेगा, कहते हैं।
अत: आपसे निवेदन है कि मुझे उपरोक्त गलत कमेंट कर की गई पालिसी का पैसा वापस दिलाने का कष्ट करें।
आवेदक
धनेश्वर प्रसाद देवांगन
जू.एम.आई.जी. 122, ब्लाक -6 विजेता काम्पलेक्स न्यू राजेंद्र नगर, रायपुर
मो.नंबर – 7587291768
कार्यालय – मुख्यमंत्री निवास
रायपुर छत्तीसगढ़- 492001
Leave a Reply