खाते से राशि काटने बाबत

Location/place: RAWATBHATA

Name of company/service: AXIS BANK

विषय -: 0 बेलेंस वेतन खाते से बैंक द्वारा जानकारी दिये बिना राशि कटने बाबत !

महोदय,

उपरोक्त विषय में निवेदन है कि मेरा पंकज कुमार के नाम से आप कि शाखा में खाता संख्या 910010023044754 का खाता है मेरा यह वेतन खाता 0 बैलेंस पर खोला गया था ! अत: मैंने दिनांक 27.03.2012 को मेरे खाते में ` 32400 का ए़क चेक जमा करवाया था, जिसे जमा करने से पहले मैंने आप के बैंक कर्मचारी श्री मान अभिषेक यादव से, स्पष्ट शब्दों में यह कह पूछा था कि मेने मेरे वेतन खाते में पिछले 5 से 6 माह से कोई लेन देन नहीं किया है अत: इसके बैंक द्वारा किसी प्रकार कि पेनाल्टी तो नहीं कटी जायेगी, तब उन्होंने मुझे जानकारी दी गयी की आप के खाते से कोई पेनाल्टी नही काटी जायेगी, तत्पशचात मैंने खाते में चेक जमा करवाया लेकिन चेक जमा होने के बाद मेरे खाते से बैंक द्वारा ` 850.00 की राशि काट ली गयी ,अत : श्रीमान से में निवेदन करना चाहता हू की मेरी काटी गयी राशि वापस की जाये, क्योकि मेरा खाता 0 बलेंस पर खोला गया था ओर खाता खोलते समय मुझे बताया गया था की 0 बैलेंस के खाते पर किसी प्रकार का जुर्माना (पेनाल्टी ) नही वसूला जायेगा ओर ना ही मेरे खाते में किसी प्रकार के फेरबदल की जानकारी बैंक द्वारा मुझे नही दी गयी !

प्रार्थी

पंकज कुमार
खाता संख्या 910010023044754


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *