CLICK HERE TO WRITE A COMPLAINT |
नुकसान भरपाई हेतु
श्रीमान मेरा नाम जसकरण सिंह निवास:-वार्ड नं.05 गांव 6 डी. डी ,तहसील घड़साना,जिला श्रीगंगानगर(राज.) श्रीमान मेरे गांव में पिछले काफी दिनों से हाई वोल्टेज बिजली आ रही थी जिसके संबंध में मैने कई बार जोधपुर विद्युत विभाग में शिकायत भी की व अन्य स्थानीय कर्मचारियों को भी अवगत करवाया था परंतु उनके द्वारा कोई भी निवारण नही किया इस समस्या से बहुत समय से झेल रहे हैं श्रीमान विद्युत विभाग की इसी लापरवाही की वजह से आज दिनांक 28-03-2021 को मेरे घर में चल रहे विद्युत उपकरण हाई वोल्टेज से ख़राब हो गये हैं जिसमे एक रेफ्रिजरेटर, एक पंखा, दो लेपटॉप चार्जर(Prodot, iBall) जिससे मुझे बहुत भारी नुकसान हुआ है। आप जी से विनम्र निवेदन है कि आप मुझे हुए इस नुकसान की भरपाई करवाने की कृप्या करें
जसकरण सिंह
मोबाइल नं. +918875152751
प्रार्थी